सड़क पर फैली एमडीडीए की भवन निर्माण सामग्री जब्त

देहरादून की सड़कों पर फैली भवन निर्माण सामग्री के खिलाफ नगर निगम ने अपना अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ईसी रोड में फैली निर्माण सामग्री को टैक्टर ट्रॉली में डालकर जब्त कर लिया। अभियान में तीन चालान कर छह हजार रुपये जुर्माने के तौर भी वसूले गए।  सड़कों पर फैली भवन निर्माण सामग्री से जहां दुर्घटना की आशंका रहती है वहीं ट्रैफिक भी जाम होता है। इससे निपटने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को भी अभियान जारी रखा। नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर गुरुवार को शहर की विभिन्न सड़कों पर अभियान चलाया गया। उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा की अगुवाई में टीम ईसी रोड पर पहुंची।  टीम ने देखा कि मंगलय एंटरप्राइजेज के बगल में एमडीडीए की भवन निर्माण सामग्री पड़ी है। टीम ने सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्त कर ली। चार ट्रैक्टर ट्रॉली में निर्माण सामग्री जब्त की गई।   इससे पहले निगम की टीम ने कैनाल रोड में बाइक शोरूम के  समाने से रोड पटरी से एक ट्राली रोड़ी जब्त की। कैनाल रोड से रोड़ी और बजरी को जब्त किया गया। पंडित स्वीट शॉप के सामने वेल्डिंग की मशीन जब्त की गई। गैस गोदाम के सामने सड़क पर फैली बजरी को भी जब्त किया गया। इसी तरह से कैनाल रोड में ही बाला सुंदरी मंदिर के सामने सड़क पर फैली बजरी और शिव मंदिर के पास कैनाल रोड पर बजरी जब्त की गई।


नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कैनाल रोड में बजरी होने पर तीन चालान कर छह हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।  बताया कि जो भी भवन निर्माण सामग्री जब्त की है, उसे छुड़वाने के लिए संबंधित लोगों को इसकी कीमत के तौर पर निगम में जुर्माना जमा करना होगा।